जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार गाजीपुर में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण को सुचारू ढ़ंग से निरन्तरता बनाये रखने हेतु बैठक सम्पन्न

0
126

गाजीपुर/ 20 जनवरी, 2022 को जिला कृषि अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि वर्तमान में रबी फसलों की टॉप-डेर्सिंग का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है तथा कृषकों द्वारा रसायनिक उर्वरकों का तेजी से क्रय कर फसलों में प्रयोग भी किया जा रहा है। इस निमित उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण को सुचारू ढ़ंग से निरन्तरता बनाये रखने हेतु दिनांक 20.01.2022 को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार गाजीपुर में बैठक सम्पन्न के दौरान उप कृषि निदेशक, गाजीपुर द्वारा जनपद के समस्त थोक उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि आप लोग उर्वरक का वितरण अन्य जनपदो एवं प्रान्तों में न करे तथा यूरिया उर्वरक के साथ अन्य उत्पादों का टैगिंग न करें। जिलाधिकारी महोदय गाजीपुर द्वारा जनपद के समस्त थोक उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि उर्वरक का वितरण पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही कृषकों को किया जाय, यदि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी। किसान भाईयों से अनुरोध है कि जोत बही एवं आधार कार्ड के साथ आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक का क्रय करें।

रिपोर्ट – के मास न्यूज़,
संवादाता – जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर

In