गाज़ीपुर/सैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गैबीपुर निवासी एक युवती कॉलेज पढ़ने गई थी रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उसके गले पर चाकू से हमला कर दिया गया जिससे लड़की घायल हो कर वही बेहोशी की हालत में गिर पड़ी। उसी दौरान राह चलते हुए कुछ लोगों ने लड़की को बेहोसी की हालत में देखा तो सोर मचाया। इसी दौरान घायल लड़की के घरवालों को सूचना मिली कि कैथी टोल प्लाजा के पास उनकी लड़की घायल अवस्था में पड़ी हुई है । लड़की के घरवाले रोते बिलखते कैथी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो वहां लड़की को घायल देख एंबुलेंस को सूचित किया तथा एंबुलेंस द्वारा सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया घायल युवती का खून से पूरा कपड़ा लथपथ था डॉक्टरों ने लड़की को सीरियस हालत देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।मौके पर पहुंचे कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने छानबीन में जुट गए।
ब्यूरो रिपोर्ट—-के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन