एसडीएस कोचिंग सेंटर में यूपी टेट की प्रशिक्षुओ ने दिया टेस्ट

0
159

शादियाबाद/गाज़ीपुर/ एसडीएस कोचिंग सेंटर में रविवार को कराया गया टेस्ट बताते चलें कि यह टेस्ट महीने में एक बार होता है यह 12:00 बजे से 2:30 बजे तक चला लगभग 100 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कोचिंग के डायरेक्टर धनंजय यादव ने कहा कि हमारे यहां यूपीटेट और सुपर टेट की परीक्षाओं की तैयारी कराया जाता है और कहा कि इस तरह की परीक्षाओं कराने का एक ही उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं को पूर्व से ही वैसी परीक्षा देने के बारे में जो उचित जानकारी है साथ ही परीक्षा के क्रम में होने वाले स्वभाविक मानसिक तनाव और घबराहट से मुक्ति मिलती है कोचिंग के अध्यापक उमेश सर ने कहा कि इस परीक्षा में उचित अंक प्राप्त करने वालों को पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है हमारी संस्था का उद्देश्य है छात्र छात्राओं के अच्छी से अच्छी शिक्षा मुहैया कराना ताकि जो शासन प्रशासन की ओर से भर्तियां आती है उसमें सभी युवा भाग ले सकें और अच्छा अंक प्राप्त कर अपने परिवार समाज देश का नाम रोशन कर सकें
इस दौरान रवीश अजय कुशवाहा, प्रमोद, प्रवेश ,गोविंदा ,आशीष, शुभम गुप्ता ज्ञानेश गुप्ता हेमा कुशवाहा पूजा माला प्रजपति ज्योति सिंह, बबिता कुमारी पूनम चौबे, निक्की ,नीलम कुशवाहा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार

In