जखनिया, गाजीपुर जिला के जखनियां तहसील के अंतर्गत मनरा ग्राम में आज मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभा को संबोधित किया और करीब 68करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। उन्होंने बताया कि गाजीपुर जिला में अब तक उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, करीब 868 करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर कार्य किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हथियाराम मठ को जाने वाली रोड को चौड़ीकरण किया जाएगा तथा जखनियां को जिले से जोड़ने वाली सड़कों को जिनमें गढ्ढे हैं, उनको कुछ को चुनाव से पहले वह कुछ को चुनाव के बाद फोरलेन की तरह प्लेन रोड के रूप में बना दिया जाएगा । उन्होंने कहा 2022 के चुनाव में गाजीपुर की सातों विधानसभा पर उनके प्रत्याशी जितने चाहिए और 2017 से ज्यादा सीट दिलवाना होगा और गाजीपुर को लहुरी काशी के नाम से पुकारा तथा इशारों ही इशारों में गाजीपुर का नाम बदलने के संकेत भी दिए। साथ ही बसपा, सपा व कांग्रेस पर काफी बरसे। कहा कि सभी विरोधी दल मिल जाए मगर 60% वोट हमारा है। 40% में बटवारा है, और उसमें भी हमारा है, क्योंकि हमने सबका साथ सबका विकास किया है। उन्होंने इस अवसर पर पिछले दिनों हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद विपिन सिंह रावत व अन्य लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। और साथ ही एक खुशी की बात बताई की किसान आंदोलन कल खत्म हो गया। उन्होंने देर से सभा में पहुंचने का कारण बताते हुए कहा कि मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर उतारने परेशानी के कारण, वे जहाज से गाजीपुर आए और वहां से सड़क के रास्ते हथियाराम मठ गए और वहां पर बुढ़िया माई का दर्शन पूजन किया और आशीर्वाद लिया उन्होंने बताया कि हमने प्रार्थना में बुढ़िया माई से 300 से अधिक सीटों के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद इस जनसभा में आए और यहां से सभा को समाप्त करके आजमगढ़ में दूसरी सभा थी जिसके लिए निकल गए।
रिपोर्ट – के मास न्यूज़ संवादाता जयप्रकाश चंद्रा मनिहारी, गाजीपुर
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का जखनियां आगमन एवं कई परियोजनाओं का लोकार्पण
In