ग्राम प्रधान की दबंगई से ग्रामीण हुए परेशान गांव की बंजर जमीन पर कर रहा कब्जा

0
486

अगस्ता/गाजीपुर जिला के थाना नंदगंज अंतर्गत ग्रामसभा अगस्ता सलामतपुर में ग्राम प्रधान की दबंगई से ग्रामीण हुए परेशान गांव की बंजर जमीन पर ग्राम प्रधान कब्जा कर रहा है। आपको बताते चलें कि ग्रामसभा अगस्ता सलामतपुर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गांव सभा की बंजर जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि प्रेमधार पुत्र स्वर्गीय जगरनाथ राम 40 वर्ष से अपने घर के बगल में बंजर जमीन बांस और पेड़ लगाकर कब्जा किये है, प्रेमधार ने बताया कि वर्तमान प्रधान पति सुनील कुमार जबरदस्ती उसमें लगे दो शीशम के बड़े-बड़े पेड़ को बिना प्रशासन की अनुमति के कटवा कर बेच दिया और डरा धमका दिया कोई कुछ बोलेगा तो उसे जान से मार देंगे बुधवार को गोलबंदी करके खाली जमीन पर ग्राम प्रधान जबरदस्ती ईट जोड़कर कब्जा कर रहा था तो गांव के ही क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज कुमार उर्फ मनोज ने उनको रोका और कहा कि यह ग्राम सभा की जमीन है इस पर क्यों कब्जा कर रहे हैं तो ग्राम प्रधान गाली गलौज करने लगा और गांव के ही शिवनारायण गौतम को फावड़ा के बेट से आंख के नीचे मार दिया जिससे गहरा चोट का निशान हो गया और उसका मोबाइल छीन लिया जब इसके संबंध में थाना नंदगंज में मामले को अवगत कराया गया तो प्रार्थी गण को ही थाने में बिठा दिया गया और सुलह समझौता करा दिया गया इस मौके पर चंद्रशेखर, दीपचंद, राकेश, राज देव ,मनु कुशवाहा टांसेलाल विश्वकर्मा, सुनीता देवी ,तारा देवी शशि कला इंद्रसान इत्यादि लोग मौजूद रहे।

शिवलोचन राम, ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In