विकाश की जब जब बात होती है तो मुहम्मदपुर विकाशखण्ड के सामने का नजारा याद आने लगता ऐसा कहना है क्षेत्रीय और रोड पर चलने वालों का|सबसे बडी़ बात ये है कि इस हाइवे से जिले, प्रदेश के आला अधिकारी और सरकार में बैठे जनता प्रतिनिधि भी गुजरते हैं लेकिन उन्हे इस हाइवे पर भरा लबालब पानी नजर ही नहीं आता|
आजमगढ़ मोहम्मदपुर विकास खंड के सामने से ही आजमगढ़ और वाराणसी मुख्य मार्ग पर लगा रोड पर डेढ़ फीट पानी आने जाने वालों के लिए हो रही है काफी परेशानी वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रोड वाराणसी आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग है लेकिन अफसोस इस बात का है कि अभी तक आजमगढ़ कर्मचारी अधिकारी के नजर से ना जाने कितना दूर है यह मोहम्मदपुर मार्केट में जो डेढ़ फुट पानी से लबालब आ रहा रोड इसकी कोई सुझाव अधिकारियों की नजर में नहीं आ रहा है आसपास के कई शव गांव के लोग मुहम्मदपुर मार्केट ही छोड़ दिए हैं आज की तारीख में दूसरी मार्केट जाने के लिए मजबूर है वहां पर उपस्थित अशोक दीपक महेश रमेश चंद्रेश अब्दुल्ला हाजी रहमान दीपचंद आदि लोग उपस्थित रहे