ट्रैक्टर की बैट्री चोरी,छानबीन जारी

0
99

फूलपुर थानान्तर्गत पलिया बाजार में खडे़ ट्रैक्टर की बैटरी चोरी होने का मामला सामने आया है|


अमरेथू के रहने वाले विपिन कुमार शुक्ला की विल्डिंग मैटेरियल की दुकान पलिया चौराहे पर है| माल ढो़ने के लिये विपिन कुमार शुक्ला अपना आइसर ट्रैक्टर दुकान के पीछे हाते में खडा़ करते हैं हलांकी हाते की दीवार पांच फीट से भी ऊपर है, बीती रात में ट्टैक्टर की बैटरी कोई निकाल ले गया|

शंशय ये कहता है की कीसी सटीक जानकारी से चोर हाते में प्रवेश किये संख्या में दो से अधिक रहे होंगे जिससे पांच फीट से भी ऊपर हाते की दीवार से बैटरी को पार कर दिये|
चौकी इंचार्ज को तहरीर देदी गयी है मामले की छानबीन जारी है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − 5 =