केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के 7वाँ स्थापना दिवस व सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

0
160

जौनपुर-दिनांक 30 जून को केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवस व सम्मान समारोह का मनाया गया जिसमें 9 राज्यो के कई जिलों के लोगों ने भाग लिया और यह कार्यक्रम आजमगढ़ जिले के छतरपुर में केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन , नई दिल्ली व के.मास न्यूज़ के मुख्य कार्यालय पर मनाया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज विधानसभा से सांसद संगीता आजाद व विधायक हरिवर्धन आजाद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी लालगंज कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष व के. मास के प्रधान संपादक की माता जी को द्वारा बाबासाहेब और गौतम बुद्ध जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसमें मौजूद सांसद संगीता आजाद ने संपादक जी की माता जी को माला पहना सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद लिया जिसे बाद कार्यक्रम में अन्य अन्य जिले से आए समाज सेवी और पत्रकारो को सम्मानित किया गया ।जिसमें 150 से अधिक लोगो को सम्मान पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया । जिसमे जौनपुर जिले के दो दर्जन से अधिक लोगो ने भाग लिया और जिसमे जिला अध्यक्ष हीरा लाल गौतम , सहायक अध्यापक रामसुवारत , खुदौली इंटर कॉलेज के वायस प्रिसिपल , जिला संवाददाता विनय कुमार (लाइव टीवी समाचार) , पत्रकार विशाल कुमार (तरुणमित्र ) , रविन्द्र कुमार जे.ए .डी. न्यूज संस्थापक , संतोष कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष ( संकल्पना सामाजिक सेवा संस्था ) , समाज सेवी आलोक रंजन , ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम (के.मास न्यूज) , शैलेश कुमार क्राइम ब्यूरो (मंजीत टाइम्स न्यूज) , समाजसेवी डॉ सर्वेश कुमार , पत्रकार शकील अहमद (दी ग्राम टुडे) के साथ अन्य लोग को सम्मान पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया ।

In