हादसा :मुंबई में आँधी से क़हर होर्डिंग गिरने,8 लोगों की हुई मौत 66 लोग हुए घायल

0
47

मुम्बई Kहादसा :पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, पालघर में बिजली गिरने और मध्यम से तेज बारिश का अनुमान लगाया है. आज ( 13 मई ) दोपहर अचानक मुंबई में पहले तेज हवाएं चली और उसके बाद कुछ जगहों पर बारिश भी देखने को मिली है. इस धूल भरी आंधी की वजह से कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है.एक अधिकारी ने बताया की एक पेट्रोल पंप पर लोहे का होर्डिंग गिरने से 8 की मौत, 66 लोग घायल हो गए है, घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर और मृतकों को ₹500000 मुआवजे का ऐलान किया है.

बीएमसी ने पुलिस को दर्ज कराया केस
हादसे की गंभीरता दिखाते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने घाटकोपर होर्डिंग दुर्घटना मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया है. खबर है कि रेलवे और होर्डिंग लगाने वाली प्राइवेट कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve + 12 =