गाजीपुर जखनियां तहसील में अधिवक्ता हो रहे परेशान कोर्ट से फाइलें गायब

0
72

गाजीपुर /जखनियां तहसील में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसमें कुछ अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में आरोप लगाया है कि, उनकी मुकदमे की फाइलें कर्मचारियों के लापरवाही के कारण गायब हो जा रही हैं। जिसकी छानबीन करने पर अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं। यह मामला जखनियां तहसील का है, हम आपको अवगत करा रहे हैं कि l यह बातें जखनियां तहसील के अधिवक्ता राम जी गिरी का कहना है।की हमारी मुकदमे की 332 फाइलें एसडीएम कोर्ट से पेशकार ने गायब कर दिया है। जब मैं उन फाइलों के विषय में एसडीएम कोर्ट के पेशकार से पूछा तो आनाकानी करते हुए कहा कि फाइलें मिल जाएंगे ।लेकिन काफी समय बीतने के बाद मैंने एसडीएम साहब से पूछा कि सर हमारी फाइलें क्या हुई तो ,उन्होंने कहा कि मैं खुद पेशकार को कह रहा हूं फाइलें मिल जाएगी,लेकिन और काफी समय बीत गया तो मैं परेशान होकर तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया कोई सुनवाई नहीं हुई जिला अधिकारी महोदय गाजीपुर में प्रार्थना पत्र दिया कोई सुनवाई नहीं हुई फिर दोबारा जिलाधिकारी गाजीपुर में प्रार्थना पत्र दिया आश्वासन मिला कि मैं सी आर ओ को जांच अधिकारी करके भेज रहा हूं वह निष्पक्ष जांच कर आपके फाइलों को पुनः मुकदमे में लगावा देंगे लेकिन सी आर ओ द्वारा भी हमारी उपेक्षा की गई आखिरकार थक हार कर मै मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री तक मैंने एप्लीकेशन दिया जिसका कोई निस्तारण नहीं हुआ फिर मैं मजबूर होकर हाई कोर्ट में अपील किया हाई कोर्ट में डेट पड़ी है जिसका मुझे इंतजार है कि निश्चय ही मेरी सुनवाई होगी। यह सब कहना जखनियां तहसील के अधिवक्ता राम जी गिरी का है जिन्होंने अपने मुकदमों को लेकर दर-दर न्याय की गुहार लगाया है लेकिन उनकी उपेक्षा की जा रही है जिससे उनके सारे मुवक्किल इधर से उधर तितर-बितर हो गए हैं उन्होंने कहा कि अब तो मेरा आखरी समय एडवोकेसी का चल रहा है लेकिन लास्ट समय में मेरे साथ अन्याय किया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट —- के. मास. न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In