सपा में शामिल होने पर बसपा के नेता का भव्य स्वागत

0
511

सुल्तानपुर/कादीपुर 191 विधानसभा से कई बार बसपा से विधायक रह चुके भगेलू राम का कादीपुर सपा कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया बसपा के पूर्व विधायक भगेलू राम को बसपा से टिकट न मिलने के कारण भगेलू राम ने अपने पूर्व के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सपा का दामन थाम लिया है। भगेलू राम के एक लोकप्रिय नेता होने के कारण सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है ।और 2022 में सपा की सरकार बनती नजर आ रही है ।दिनांक 16 सितंबर को सुल्तानपुर सपा कार्यालय से लेकर कादीपुर के सपा कार्यालय तक कई जगह पर सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया तथा सपा कार्यकर्ताओं का एक विशाल जत्था सुल्तानपुर से कादीपुर तक मोटरसाइकिल पर एक विशाल रैली के साथ उनके सहयोग किया। कादीपुर में सपा कार्यालय पर सपा के पदाधिकारियों के द्वारा माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। यह पूछने पर कि आप सपा से सपा में ही क्यों शामिल हुए के जवाब में उन्होंने बताया की भाजपा को हराने में सपा ही सक्षम है और 2022 में अखिलेश की सरकार बनाकर भाजपा को हराना है। इस
स्वागत समारोह के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव ,प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पदाधिकारी अब्दुल रशीद खान ,सूर्य लाल यादव जिला कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सुल्तानपुर, राम बहाल यादव ,भैया राम मौर्य जिला सचिव ,जिला सचिव ओमप्रकाश सिंह ,एडवोकेट महा सचिव मुलायम यादव,महेंद्र मौर्य वरिष्ठ नेता सपा, नंदलाल, सुरेश नारायण यादव , सुनील यादव, दल सिगार यादव, इंद्रेश यादव, जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव, इंद्रसेन यादव ,रामसूरत प्रजापति तथा डॉक्टर राजपति के साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

In