मुंबई:उद्धव ठाकरे की शिवसेना शिवाजी पार्क में दशहरा आयोजन को लेकर पहुँची हाई कोर्ट

0
124

मुंबई :महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ((Uddhav Thackeray)के नेतृत्व वाले शिवसेना (Shiv Sena)के गुट ने मध्य मुंबई(central Mumbai) के शिवाजी पार्क (Shivaji Park ) में वार्षिक दशहरा रैली (Dussehra rally) आयोजित करने की अनुमति के लिए बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) का रुख किया. याचिका शिवसेना और उसके सचिव अनिल देसाई ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि पार्टी हाई कोर्ट का रुख करने के लिए विवश है क्योंकि मुंबई नगर निकाय ने अब तक रैली की अनुमति के लिए अगस्त में भेजे गए उसके आवेदनों पर निर्णय नहीं लिया है।याचिका में शिवाजी पार्क में शिवसेना की दशहरा रैली के आयोजन के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को तत्काल अनुमति देने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.शिवसेना ने अधिवक्ता जोएल कार्लोस के माध्यम से दायर अपनी याचिका में कहा कि पार्टी 1966 से शिवाजी पार्क में हर साल दशहरा रैली का आयोजन कर रही है और बीएमसी ने हमेशा इसकी अनुमति दी है.

In