भैंसनी से बैजा रामपुर बाजार तक यह मार्ग 3 दिन पहले बनाया गया था इस सड़क की सारी गिट्टी उखड़ गई

0
162

जौनपुर सराय ख्वाजा के अंतर्गत नसरुद्दीनपुर ग्राम सभा के ग्रामीणों से जायजा लिया गया तो यहां के ग्रामीणों ने बताया अभी दो-चार रोज हुआ है गड्ढा मुक्त किया गया सारी गिट्टी उड़कर रोड से नीचे गिर गई हैं इस सड़क की दुर्दशा बहुत खराब हो गई ग्रामीणों में काफी आक्रोश और गुस्सा देखन को मिली ग्रामीणों का कहना है कि विधायक लक्की यादव और सांसद श्याम सिंह यादव चुनाव जीते 5 साल हो गया है अभी तक बरईपुर या नसरुद्दीन पुर ग्राम सभा में सांसद और विधायक अभी तक चेहरा भी दिखाने तक नहीं आए जब वोट लेना होता है तो यह 20 बर चक्कर मारते हैं जब विधायक मंत्री बन जाने के बाद यह भी नहीं देखते कि इस गांव के हाल क्या है गरीब और छोटे तबके लोग किस तरह जी खा रहे हैं वोट लेना होता है तो ग्रामीणों को अच्छे-अच्छे वादे करते हैं हम तो सड़क बनवा देंगे हैंडपंप लगवा देंगे बिजली की सुविधा अच्छी दिलवा देंगे घर-घर नाली भी बनवा देंगे जितनी भी सरकार द्वारा योजना आएंगी आप लोगों को अवगत कराएंगे जैसे कि चुनाव जब जीत जाते है तो 5 साल किसी का पता भी नहीं लगता हमने जनता में क्या कहा था क्या कर रहा हूं हमारे लिए आगे जनता क्या सोचेगी यह सब बातों को भूल जाते हैं जनता फिर दोबारा उसी चीज को याद करते हुए उन लोगों को बेसब्री से इंतजार करती रहती है फिर क्या होता है उन सब का 5 साल चेहरा सामने देखने को भी नहीं मिलता जैसा कि ग्रामीणों से पूछा गया अबकी चुनाव में किस की चर्चाएं हैं ग्रामीणों ने जवाब दिया अभी तक किसी के बारे में सोचा भी नहीं गया आगे जो होगा फिर देखा जाएगा अभी तक कोई काम नहीं हुआ है आगे हम लोग इसके बारे में क्या सोचा जाए

In