जौनपुर /चन्दवक :- स्थानीय पुलिस ने हरिहरपुर बड़ा नाला पलिया के पास से मुखबिर की सुचना पर एक किलो गाजा सऀग अभियुक्त को गिरफ्तार कर चलान कर दिया गया थाना अध्यक्ष दिग्विजय सिंह हम राहियो सऀग बितीरात गश्त कर रहे थे कि एक युवक गाजे सऀग हरिहरपुर बड़ा नाला पुलिया के पास सपलाई करने के लिए खड़ा है पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया पुछने पर उसने अपना नाम सुधार दुबे पुत्र विजय बहादुर दुबे निवासी मनियारेपुर बताया तलाशी के दौरान उसके पास से एक किलो सौ ग्राम गाजा बरामद हुआ पुलिस उसे गिरफ्तार कर चलान भेज दिया है