लाकडाउन का असर : ग्राम-कोचारी,पोस्ट सुरेरी का कोटेदार गाली गलौज देते हुए डाट कर भगाया

0
117

जौनपुर……यह मामला ग्राम. कोचारी पोस्ट सुरेरी का है
राशन लेने एक महिला कोटेदार के पास गइ तो कोटेदार ने उसे गाली गलौज देते हुए डाट कर भगा दिए
जब इस बात कि खबर केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन के ज्ञानेंद्र मौर्या तहसील युवा अध्यक्ष जी को पता चला तो वह सीधे उस महिला से मुलाकात करने पर वह महिला ने बताइ कि मुझे रशन 5 महिने से नहीं मिल रहा है जब राशन लेने के लिए जाती हु तो मुझे इंकार कर दिया जाता है और कोटेदार बोलते कि तुमको राशन नहीं मिलेगा
और जब मै प्रधान के पास जाति हु तो कहते है कि द्स दिन मे बन जाएगा एसे कह कर समय को बीता देते है. आज तक मुझे राशन नहि मिलता मै गरीब कहा से अपना पेट भरु खाने के लिए राशन कहा से लाउ

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें