जौनपुर /केराकत :- कोतवाली के थानागद्दी चौकी क्षेत्र थानागद्दी-जलालपुर मार्ग स्थित मखदुमपुर ग्राम में एक वक्रांगी संचालक से असलहा सटा कर सवा लाख की लूटते हुए हवाई फायरिंग झोकते हुए छिनैत निकल गए।उक्त ग्राम स्थित काशी गोमती बैंक के वक्रांगी केंद्र जोकि एक मकान के ऊपरी तल पर कमरचारी बिरेंद्र कुमार मौर्य संचालन करता था।दो युवक एक वाइक से गमछा से मुह ढाके सुबह आठ बजे केंद्र पर पहुचे।और पिस्टल सटा कर एक लाख 71 हजार रुपए लेकर गमछे में बांध लिया और भागने लगें जिसमें से 51 हजार रुपये गिर गयें।जाते वक्त हो हल्ला सुनकर ग्रामीणों ने ईंट पत्थर फेंके तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग झोकते व दहशत फैलाते हुए पराउगंज बाजार के तरफ फरार हो गये।पुलिस को जब 112 नंबर पर सूचना दी गयी तो सूचना पाते ही जलालपुर थानाप्रभारी ओमनारायण,ग्रामीण SP नृपेंद्र सिंह,एसपी अशोक कुमार,एसपी सिटी सजय कुमार,सीओ केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव ,कोतवाली प्रभारी केराकत बिन्दकुमार ,थानागद्दी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे।