**ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए अल्प समय मे बेहतर काम की सराहना की
जौनपुर/केराकत :- तहसील के सेनापुर गॉव में कायाकल्प योजनान्तर्गत शहीद उद्यान पार्क व शहीद प्रांगण में लगने वाले 51 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा के बाद अब शहीद स्तम्भ का नवीनीकरण का कार्य किया जा है ! वही बुधवार को दोपहर बारह बजे शहीद स्तम्भ सहित अन्य योजनायों का हाल जानने पहुची ब्लॉक प्रमुख सरिता सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि शहीद स्तम्भ का नवीनीकरण क्षेत्र पंचायत के निधि से कराया जा रहा है। शहीद स्तम्भ की पुरानी टाइल्स को निकाल कर ब्लैक ग्रेनाइट लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधान जी अल्प समय मे बेहतर कार्य किये है जो सराहनीय योग्य है । इस अवसर पर ग्राम प्रधान पद रमेश कुमार, संतोष कुमार श्रीवास्तव, जयेश यादव , साज़िद अंसारी, आसिफ अंसारी, धर्मेद्र राय,विनीत कुमार, बाजू सिंह समेत ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
