बाबरी विध्वंस मामले के 28 साल बाद सीबीआई के विशेष कोर्ट के फैसले के दृष्टिगत जनपद अंबेडकर नगर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चेकप्वाइंट का भ्रमण कर लिया जायजा

0
69

अंबेडकरनगर 30 सितंबर 2020
बाबरी विध्वंस मामले के 28 साल बाद सीबीआई के विशेष कोर्ट के फैसले के दृष्टिगत जनपद अंबेडकर नगर में शांति, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा अकबरपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कटरिया याकूबपुर बायपास तिराहा पर बनाए गए वेरीकेटिंग,सहजादपुर,फव्वारा तिराहा, पटेल नगर तिराहा, सहजादपुर पुलिस चौकी एवं मुख्य मार्गों पर लगाए गए चेकप्वाइंट का भ्रमण कर जायजा लिया गया। इस दौरान जनपद में चेकप्वाइंट पर एवं संवेदनशील जगह पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था जनपद में कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने पाए। पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम रही। सी बी आई के विशेष कोर्ट ने सभी लोगों को बरी कर दिया।