जौनपुर- नवागत एसपी आज एक्शन में नजर आए, रविवार का दिन था और एसपी महोदय अपने पूरे दलबल के साथ सड़क की सड़कों पर पैदल मार्च के लिए निकल दिये,आज दोपहर भीषण गर्मी में सड़को पर एसपी जौनपुर ने पैदल चलकर पसीने बहाया,एसपी ने बताया कि ये आगामी त्योहार मोहर्रम का रास्ता व ताजिया को रखे जाने वाले स्थानों का एसपी ने जानकारी ली,सड़को पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को भी आज पहली बार हिदायत दी और बेतरतीब खड़े वाहनों को लगाई फटकार।
बता दें कि आज रविवार के दिन एसपी जौनपुर ने इंसपेक्टर सिटी कोतवाली व महिला थाने के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र के सड़को का पैदल फ्लैग मार्च किया,फ्लैग मार्च सिटी कोतवाली से शुरू होकर उर्दू बाजार,शाहगंज पड़ाव,पुरानी बाजार,बड़ी मस्जिद, कुत्तूपुर तिराहे पर फ्लैग मार्च समाप्त हुआ,वही एसपी ने कोचिंग सेंटरों व स्कूलों के आस पास खड़े युवतियों पर फब्तियां कसने और परेशान करने वालो के लिए टीम गठित कर इनकी निगरानी के लिए लगा दिया है।
जौनपुर शहर में सड़कों पर एसपी ने किया पैदल फ्लैग मार्च,अतिक्रमण करने वालो को दी हिदायत
In
