केराकत / जौनपुर
स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर ( सेनापुर) में पुरातन छात्र सम्मान समारोह प्रधानाध्यापक अमित कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया !सम्मान समारोह में प्रधानाध्यापक सहित सहायक अध्यापकों ने पुरातन छात्रों में लालचंद यादव (शिक्षक) व ग्राम प्रधान रमेश कुमार को शाल व माला पहनाकर सम्मानित किये
इस बाबत जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहाँ से पढ़ाई किया वही सम्मान पाया ये मेरे लिए गौरवान्वित करने वाला पल है मैंने इसी विद्यालय से शुरुवाती शिक्षा ग्रहण करने के बाद जौनपुर विश्वविद्यालय से एम ए किया आज मैं अपने आप को सौभाग्यसाली समझता हूं कि मुझे गॉव का नेतृव करने का मौका मिला उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय से ही विकास सील देश की शुरुवात होती है
इस अवसर पर अनिल कुमार यादव ( स.अ) इंद्राज राम (स. अ) सोनम सोनी (स.अ) वीरेंद्र कुमार यादव (स.अ) पूनम कुमारी ( शि.मि) व रसोईयों में रम्मू देवी, शिला देवी,साधना देवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे
राजेश कुमार गुप्ता
जौनपुर
