पुलिस की लापरवाही चरम सीमा के पार पीड़ित व्यक्ति की नहीं सुनी जा रही है गुहार

0
0

जौनपुर- थाना सरपतहां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अतरडीहां में दलित परिवार के दो बच्चों को 4 लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीटा अब तक नहीं हुई एफ आई आर पुलिस करती रही अपनी मनमानी पीड़ित लगा रहे हैं न्याय की गुहारहम आपको बताते चलें कि दिनांक 12 जुलाई सन 2021 लगभग 2:00 बजे दोपहर ग्राम अतरडीहां निवासी मनोज कुमार पुत्र अमरजीत व सत्यम पुत्र जवाहरलाल ने बगल के गांव पूरा भाई राम (जमदरा) के रास्ते से होकर जा रहे थेपुरानी रंजिश को लेकर हरेंद्र पुत्र जियालाल बिन्द आदित्य पुत्र नंदलाल बिन्द सनी पुत्र छोटेलाल बिन्द वह संतोष पुत्र नंदलाल बिन्द ने गोलबंद होकर मनोज कुमार व सत्यम को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारने पीटने लगे जिसके कारण मनोज कुमार पूरी तरह लहूलुहान हो गए।

शोर-शराबा के बाद गांव के कुछ लोगों के द्वारा बीच-बचाव किया गया ।

मौके पर 112 नंबर डायल की पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर थाना सरपतहां पीड़ित को भेज दिया।
सरपतहां थाने की पुलिस ने पीड़ित का एप्लीकेशन लेने से किया इनकार

नजदीकी चौकी सराय मोहिउद्दीनपुर में सूचना देने का दिया हवाला

नजदीकी चौकी सराय मोहिउद्दीनपुर मे भी पीड़ित की नहीं सुनी गई गुहार

काफी चोट लगने से पीड़ित के परिवार में मची हाहाकार कोई भी पुलिस अब तक नहीं किया कोई कार्यवाही

पीड़ित परिवार हुआ लाचार पीड़ित के अनुसार उसे बार-बार जान से मारने की मिल रही है धमकी

पीड़ित ने कहा कि अभी तक उसका मेडिकल भी नहीं कराया गया कहने पर पुलिस ने मेडिकल कराने से किया इनकार पुलिस ने कहा कि तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता और पुलिस के द्वारा डांट कर पीड़ित को भगा दिया गया।

संवाददाता- विनोद कुमार

In