प्रयागराज करछना तहसील के ग्राम सभा बकरांवा में एक बेहद गरीब परिवार का कच्चा मकान कल दिन सोमवार को लगभग 3 बजे शाम को अचानक दिवाल ढह गयी और उस समय घर के अंदर दशरथ लाल शर्मा अपने परिवार के साथ बैठे थे और दिवाल गिरने से उनके पैर में चोंटे आयी हुई है और जान माल सब सुरक्षित बाल बाल बचे! घर गिरने की सूचना जब गाँव के प्रधान शमशेर सिंह पटेल व उनके सहयोगी राजकुमार कुशवाहा सहित गाँव के लोग एकत्र होकर अंदर रखे हुए सामान को बाहर निकालने में मदद किये! जबकि पीड़ित दशरथ लाल शर्मा पुत्र गंगा प्रसाद शर्मा ने बयान किया है कि हमको 25 वर्षों से सरकार की तरफ से कोई भी आर्थिक सहायता नहीं मिला है और वह मजदूरी करके अपने परिवार की देखरेख करते हैं! मौके पर मौजूद गाँव वालों ने बयान किया है कि इनके पास मात्र यही जर्जर मकान है और इसी में पूरा परिवार रहता है दिवाल गिरने से बाल बाल बचने के बाद परिवार डरा व सहमा है और अगर उस परिवार को आवास अगर नही मिला तो कभी भी कोई अनहोनी ना हो जाये और नव निर्वाचित प्रधान शमशेर सिंह पटेल ने सभी विभागों को कच्चे मकान गिरने की सूचना दे दी है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही मै आवास दिलवाने की कोशिश करुंगा! अब इनके प्रधान बनने के बाद गाँव में कोई कच्चा और जर्जर मकान नहीं रहेगा ! महावीर सिंह की रिपोर्ट
गरीब परिवार का आशियाना ढहा और 25 वर्षों से नहीं मिला गरीब को आवास
In