कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों को दो दिन तक अवकाश घोषित  : जिलाधिकार

0
287

जौनपुर / जिलाधिकारी ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों को दिनाक 29/12/2021से 30/12/2021 तक दो दिन तक बन्द रहने का आदेश दिया l और डी पी टी तथा कोविड के टीकाकरण का कार्य नियमानुसार जारी रखने का निर्देश भी दिया l
सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम की रिपोर्ट

In