ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने ब्लॉक मुख्यालय का लिया जायजा, दिए आवश्यक कार्य करने का निर्देश

0
179

सुईथाकला/जौनपुर- सुईथाकला- क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानो की बैठक को लेकर आज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेशचंद्र तिवारी ‘गुरुजी’ ने ब्लॉक मुख्यालय का खास तौर पर निरीक्षण किया। कार्यकारणी में आयोजित होने वाली क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों की बैठक दिनांक 30 दिसंबर दिन गुरुवार को ब्लाक प्रमुख विद्या तिवारी की अध्यक्षता में ब्लॉक के सभागार में होनी सुनिश्चित किया गया है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने सुरेंद्रनाथ एडीओ आईएसबी को निर्देशित किया कि कल सभी कार्यकर्ता बैठक को लेकर विकास क्षेत्र के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने दिशा निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारियों द्वारा ब्लाक परिसर में स्वच्छता व्यवस्था ठीक कराएं, समस्त कार्यालयों, ब्लॉक सभागार, अटल मनरेगा पार्क आदि की साफ सफाई कराना सुनिश्चित कराएं। जिससे प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार हो सके। तथा देश हित समाज हित के कल्याण का विकास हो सके जिसको लेकर सारे कर्मचारियों को समाज के दायित्व के प्रति सचेत किया।

तहसील शाहगंज संवाददाता विनोद कुमार

In