शाहगंज/जौनपुर
सुईथाकला ब्लॉक के अन्तर्गत अरसिया बाजार में छुटटा पशुओं से किसान फसलों को लेकर परेशान तो वहीं पर बाजार में आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । छुटटा पशुओं से किसानों कि खेती को बहुत नुक्सान हो रहा है और बाजार कि जनता का कहना हैं कि इन छुटटा पशुओं से बाजार में आये दिन आम जनमानस का छती होती रहती हैं छुटटा पशुओं से हो रहे किसान के नुक्सान का जिम्मेदार कौन तथा जो मार्केट मे छुट्टा पशुओं के द्वारा दुर्घटना होती है उसका जिम्मेदार सिर्फ सरकार है ऐसा जनता का कहना है
In