पुलिस चौकी बनने से अपराधियों पर लगेगा अंकुश -डॉ संजय कुमार

0
90

जौनपुर/जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र में नवनिर्मित पुलिस चौकी सराय मोहद्दीनपुर का लोकार्पण , अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस पुलिस चौकी के बने से अपराधियों पर अंकुश लगेगा और जनता को त्वरित गति से न्याय मिलने में आसानी होगी कोविड-19 निर्देशों का पालन के अनुरूप यहां आयोजित कार्यक्रम में जनता का खुलेआम सहयोग मिलने से डॉ संजय कुमार ने क्षेत्र के लोगों के लिए सहूलियत मिले हैं इसके पहले शाहगंज के डिप्टी एसपी अंकित कुमार ने इलाके की संपूर्ण जानकारी एसएसपी डॉ संजय कुमार को देते हुए बताया कि इस क्षेत्र के लोग काफी जागरूक है वह पुलिस का हमेशा सहयोग करने के लिए अग्रणी रहते हैं मुख्य अतिथि का स्वागत सीईओ अंकित कुमार व चौकी इंचार्ज रामदेव यादव ने बुक भेंट कर किया बाद में एसएसपी सिटी संजय कुमार ने नागरिकों का आवाहन किया की आगामी 7 मार्च को जिले में होने वाले मतदान सभी लोग अधिक से अधिक मतदान करिए और पुलिस प्रशासन का खुल कर सहयोग करें इस दौरान क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक शाहगंज सुधीर कुमार आर्य हेड कांस्टेबल पारस यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे

पत्रकार
परमानन्द जैसल
शाहगंज जौनपुर

In