केराकत जौनपुर स्थानीय क्षेत्र के सेनापुर (बड़नपुर) गॉव में शनिवार की देर शाम कच्चा घर गिरकर धराशाही हो गया !बता दे कि छन्नू चौहान पुत्र स्व बुध्दु चौहान कच्चे के बने घर मे अपने दो बच्चों के साथ जीवन यापन करते है तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से कच्ची दीवाल में शीड़न हो गयी थी जिसकी की वजह से शनिवार की देर शाम को दीवाल धराशाही हो गयी !दीवाल गिरने की आहट सुन पास में खेल है बच्चे दूर भाग गए पर परमबदा पत्नी स्व शंकर चौहान उम्र 70 वर्ष भागने में असफल रही और दीवाल के नीचे दब गई आनन फानन में ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर महिला को निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ महिला के सिर में चार टंका लगाया गया हालत में सुधार देख अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी !छन्नू चौहान से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक मात्र सहारा घर था आज ओ भी बारिश के चलते गिरकर धराशाही हो गया मुझे एक बार लोहिया आवास व एक बार इंद्रा आवास के लिए मेरा नाम नामित किया गया पर मेरा दुर्भाग्य ही रहा कि दोनो बार मेरा नाम कैसे किसने व क्यो कटवा दिया गया आज तक नही बताया गया !मेरे परिवार में दहसत का माहौल बना हुआ है अगर दीवाल आधी रात को गिरता तो शायद आज मैं और मेरा परिवार शायद ही जिंदा बचते !उन्होंने बताया कि परमबदा देवी की हालत में सुधार नही दिख रहा है आज उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जायेगा !मौके पर हल्का लेखपाल ब्रम्हानंद कौशिक पहुचकर मौके का मुआयना किया उपस्थित लोगों में ग्राम प्रधान अरविंद चौहान पूर्व प्रधान रमेश कुमार, अनिल चौहान सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
केराकत/कच्चा घर गिरकर हुआ धराशाही,बृद्ध महिला हुई घायल
In