जौनपुर।पत्रकार एकता संघ की वाराणसी मंडल की आवश्यक बैठक वाराणसी मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के आवास पर मंडल मीडिया प्रभारी शिवम सिंह व जौनपुर जिला अध्यक्ष संदीप गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में पत्रकार एकता संघ के सम्मानित पदाधिकारियों के सापेक्ष्य वार्ता हुई जिसमें मंडल अध्यक्ष ने कहा कि हमारे संघ में जो भी पदाधिकारी रहे संघ के नैतिक कर्तव्यों को समझें और संघ की लोकप्रियता को बनाए रखने में एक दूसरे का सदैव सहयोग करते रहें।
इसी कड़ी में बैठक की अध्यक्षता कर रहे वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी शिवम सिंह (एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने कहा कि संघ को आगे बढ़ाने के लिए एकजुटता के साथ-साथ उचित मार्गदर्शन में रहकर तथा संयमित तरीके से दिन प्रतिदिन कार्यों में रुचि रखकर कार्य करने से ही हमारा संघ निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।
संघ की अध्यक्षता के ही दौरान जिला अध्यक्ष जौनपुर संदीप गुप्ता ने कहा कि पत्रकार एकता संघ के सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कार्य करें और हम सब मिलकर संघ को एक ऐसी ऊंचाई तक पहुंचाना चाहते हैं जो आने वाले समय में एक मिशाल बने।
इन्हीं कार्यों के अतिरिक्त कुछ नवनियुक्त सम्मानित सदस्य गणों को भी मनोनीत किया गया जो निम्न हैं- (1)शैलेश कुमार(2)राजेंद्र प्रसाद यादव(3)निशांत मिश्रा
बैठक में मंडल व जिले के तमाम सम्मानित पदाधिकारीगण मौजूद रहे जिसमें प्रमुख रूप से- रमन कुमार यादव(मंडल उपाध्यक्ष),मनीष श्रीवास्तव(मंडल उपाध्यक्ष)
विरेंद्र यादव(मंडल सह सचिव) ,शाहिद अली (जिलाउपाध्यक्ष),मो.अरशद खान(जिला मीडिया प्रभारी),विनय कुमार(जिला संगठन मंत्री),अशरफ अली,संदीप मोदनवाल समेत कई सम्मानित पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
संवाददाता/ हीरा मणि गौतम की एक रिपोर्ट