सुल्तानपुर/जौनपुर – जिले के विकासखंड सोंधी, तहसील शाहगंज, ग्राम पंचायत बड़ा गांव के अधिकारी घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की कोशिश कर रहे हैं। और लोगों को आयुष्मान कार्ड के फायदे बता रहे हैं ।ग्राम पंचायत बड़ा गांव के पंचायत सहायक मोहम्मद पैगाम ने बताया कि हम लोग घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं। जिन लोगों का लिस्ट में नाम है सभी का कार्ड बनाना है ।इस कार्ड से प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत 5 लाख रूपए तक का इलाज किया जाना है ।जिसका पैसा मरीज के घर वालों को नहीं देना होगा।ये पांच लाख रुपए तक के इलाज का भुगतान मंत्री प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत सरकार द्वारा किया जाएगा।इस इलाज की सुविधा शाहगंज में डॉ जे पी दुबे के हॉस्पिटल में और दो अन्य हॉस्पिटल में उपलब्ध है।मोहम्मद पैगाम ने बताया की अभी हम लोगों को लगभग 200 कार्ड बनाना है जोकि हम लोग घर घर जाकर बनाएंगे ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके।
सब ब्यूरो सुल्तानपुर