शाहगंज/ जौनपुर थाना व कोतवाली शाहगंज के कौड़िया बाजार में बाइक से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए l खुटहन से शाहगंज के तरफ से एक बाइक सवार अपनी पत्नी व मां अपने बच्चे को लेकर पत्नी के इलाज के लिए जा रहा थाl बाइक चालक पत्नी के डिलीवरी हेतू हॉस्पिटल जा रहा था कि जब वह कौड़िया पहुंचा ही था कि उसी वक्त एक व्यक्ति रोड क्रॉस कर रहा था l हॉर्न बजाने के बावजूद भी वह व्यक्ति रोड क्रास न कर सका जिसके कारण व्यक्ति को बाइक से टक्कर लग गईl बाइक से टक्कर लगने से व्यक्ती गिर पड़ा और मौके पर ही मृत्यु हो गई l lइधर बाइक चालक दीपक व पत्नी हिना मामा उर्मिला को काफी गंभीर चोट आई है लेकिन छोटा बच्चा सेफ हैl मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायल लोगो को शाहगंज जिला चिकित्सालय ले गए जहा पर डॉ० ने जौनपुर जिला अस्पताल को रिफर कर दिया है lदोनों मां-बेटो की हालत नाजुक बताई जा रहे हैं l
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट