टूटे हुए रोड से हो रही है राहगीरों को परेशानी सरकार नहीं दे पा रही है रोड पर ध्यान

0
110

शाहगंज / जौनपुर

जौनपुर जिला के कोतवाली व थाना शाहगंज क्षेत्र के ग्राम कौड़िया से जमुनिया को जाने वाला रोड क्षतिग्रस्त हो गया है उस रोड पर सरकार नहीं दे पा रही हैं ध्यान
हम आपको बताते चलें कि ग्राम जमुनिया मैं शाहगंज क्षेत्र का एक शिक्षा क्षेत्र माना जाता है जमुनिया ग्राम सभा में प्ले ग्रुप से लेकर के डिग्री कॉलेज तक या आईटीआई कॉलेज से लेकर के पॉलिटेक्निक कॉलेज तक स्कूल पाया जाता है जमुनिया एक अच्छा शिक्षा क्षेत्र माना जाता है शाहगंज क्षेत्र का शिक्षा का क्षेत्र माना जाता है फिर भी ग्राम कौड़िया से लेकर के जमुनिया तक रोड क्षतिग्रस्त पाया जाता है पढ़ने वाले बच्चे एवं बच्चियों का उस रोड पर आने जाने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In