1 साल से है सड़क का निर्माण अधूरा लेकिन स्वीकृत लागत 57,48 लाख हुआ शिलान्यास

0
30

 

शाहगंज जौनपुर
कोतवाली शाहगंज क्षेत्र के ग्राम निजामपुर में लगभग 1 साल से लगभग लागत सड़क का निर्माण अधूरा है
ग्राम निजामपुर में इलाहाबाद रोड से लिंक रोड 1.2 00 किमी से चटपटी मुस्लिम बस्ती लगभग लागत 57,48लाख का रोड का कार्य अभी अधूरा है लेकिन इस रोड का अधूरा होने के बावजूद भी रोड का उद्घाटन विधायक श्री रमेश सिंह के द्वारा बोर्ड लगाकर उद्घाटन हो गया है लेकिन अभी भी रोड का कार्य पूरी रीती से अधूरी है रोड पर बड़े-बड़े पत्थर हैं पत्थरों की वजह से आने जाने वालों रहांगीरो को होती है परेशानी हम बात देखी मौजूदा सरकार जनता को लॉलीपॉप चढ़ाने का काम कर रही है

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 + 1 =