मल्हनी
जौनपुर के मल्हनी विधानसभा के चुनाव में दिग्गज नेताओं का गढ़ माना जाने वाला मल्हनी बाजार में आए दिन रोज रोड जाम का मंजर देखने को मिलता रहा है घंटो घंटो जनता परेशान रहती है जैसा मल्हनी बाजार में एक किलोमीटर की दूरी तय करती दो पहिया वाहन पैदल यात्री बड़ी गाड़ी आने के कारण जाम का सामना में आए दिन जूझ रहे हैं अगर किसी को इमरजेंसी में जाना पड़े तो घंटों इंतजार के बाद ही वह मल्हनी बाजार से गुजर पाएगा जबकि राजनीतिक नेताओं का गढ़ माना जाने वाला मल्हनी विधानसभा में लोगों से बातचीत करने पर लोगों ने कहा कि मार्ग और भी चौड़ा करने व नए मार्ग बाईपास रोड तैयार करने का विकल्प पर कोई भी नेता लेकर नहीं आता बस चुनाव में आश्वासन पर आश्वासन बातों पर विकास होता है वास्तव में कुछ नहीं बस जनता को समस्याओं का सामना आए दिन रोज करना पड़ रहा है।
संवाददाता विनोद कुमार
मल्हनी बाजार में रोड जाम का मंजर बढ़ता रहा*
In