सरपतहां थाना क्षेत्र के बांधगांव चौराहे पर बिति रात तीन दुकान पर हुई चोरी

0
230

सरपतहा/जौनपुर – जिले के सरपतहां थाना अन्तर्गत हौसला बुलंद चोरों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए बिती रात बांधगांव चौराहे पर तीन दुकानों को बनाया निशाना मिली जानकारी अनुसार आपको दे कि दिनांक 02/03/2023 कि बीती रात में मकान मालिक श्रीप्रकाश शर्मा के कमरे का ताला तोड कर करिब 50 किलो आलू और 40 गेहूं और एक टुल्लू पंम्प एवं साइकिल चोर चुरा ले गए वहीं किरायेदार अरविंद कुमार का कहना है कि वह बाईक सर्विस सेंटर की दुकान खोले हुए थे जिसमें उन्होंने बताया है कि हमने कल ही बाजार से लगभग 15 हजार का सामना भरा था जिसे चोर चुरा ले गए तो वहीं उनके बगल में दीपक पाण्डेय ‌कि दुकान बीज भण्डार एवं आटो पार्ट कि दुकान में भी चोरी हुई जिसमें उन्होंने बताया कि दुकान में लगभग 12 से 15 हजार रुपए का आटो पार्ट का सामान रहा होगा और काउंटर में करीब 6 हजार रुपए नकद सब चोर चुरा ले गए आप को बताते चले कि विगत दिनांक 04/02/2023 को इन्द्रेश कुमार जो जनसेवा केंद्र चलाते है उनके दुकान कि खीड़़की को चोरो ने ब्लेड से काटकर अन्दर रखे दो लैपटॉप एक बायोमेट्रिक एवं एटीएम मशीन और कुछ पैसो पर चोरों ने हाथ साफ किया था और जिनका आरोप है कि अभी तक उनका एफ आई आर भी नहीं लिखा गया है तो वहीं आस पास जनता का कहना है एक माह में यह चौथी बार चोरी का मामला है अगर उसी समय प्रशासन मामले को संज्ञान में लेती तो आज ये तीनो चोरीयां नहीं होती थाने की लापरवाही के कारण ही हौसला बुलंद चोर अपने मंसूबों पर कामयाब है।

पत्रकार परमानन्द जैसल की रिपोर्ट

 

In