दीवार फांद कर लाखों का सामान ले उड़े चोर

0
187

जौनपुर/जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह सेट पैट्रिक स्कूल का पास एक कालोनी में चोरों ने दीवार फांद कर लाखों का सामान ले उड़े l मिली जानकारी के अनुसार सिपाह स्थित डॉo सतीश चन्द्रा अपनी पत्नि सरोज गौतम (अध्यापक) के साथ दिनाक 25/11/2021को अपनी ससुराल बर्रा (जमुहाई) डॉo प्रेम बहादुर गौतम के यंहा गए थे l घर पर किसी के न होने के कारण चोरों ने मौके का फायदा उठाकर रात्रि में छड़ दीवार फांद कर अन्दर आ गए और कमरे के बहार लगे ताले को तोड़कर घर के अन्दर जा घुसे और प्रत्येक कमरे का ताला तोड़ कर घर में रखे सामान को अस्त व्यस्त कर इधर उधर फैला दिया और घर में पड़ी संदूको का ताला तोड़कर उसमें रखे किमती सामान व गोदरेज आलमारी का दरवाजा चाड कर उसमे रखे कीमती सामान सहित पैसों व आभूषण पर हाथ साफ कर दियाl
दिनाक 27/11/2021को डॉक्टर सतीश चन्द्रा जब घर वापस लौटे तो मेन गेट से अन्दर आए तो कमरों का ताला टूटा हुआ तथा सभी समान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ देख कर चकित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी l
संवाददाता/ हीरा मणि गौतम की एक रिपोर्ट

In