पाँच साल से बंद पड़ा शौचालय—कलापुर में स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल

0
5

के . मास न्यूज नेटवर्क

शाहगंज तहसील के कलापुर गांव में स्वच्छ भारत मिशन का सामुदायिक शौचालय आज भी अपने उद्देश्य से कोसों दूर है। संकल्पना सामाजिक सेवा संस्था की टीम ने जमीनी हकीकत की जांच की तो शौचालय की हालत बेहद खराब और उपयोगहीन मिली। इसके बाद मामले को मीडिया के सामने रखा गया । संगठन व मीडिया टीम द्वारा जांच के दौरान सचिव ने दावा किया कि “शौचालय पूरी तरह सही और संचालित” है, लेकिन जब मीडिया ने मौके की सच्चाई दिखायी, तो ग्राम प्रधान ने फोन पर मामले को उजागर न करने का अनुरोध किया और आश्वासन दिया कि जल्द सुधार कराया जाएगा।

जब प्रधान से यह पूछा गया कि पांच वर्षों से ग्रामीण इस सुविधा से वंचित क्यों हैं और इसकी जिम्मेदारी किसकी है, तो उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों पर सहयोग न करने का आरोप लगाकर पल्ला झाड़ लिया।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय पहले प्रधान कार्यालय में बना था, लेकिन कभी चालू ही नहीं हुआ। वर्षों तक शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों ने सामुदायिक शौचालय का लाभ मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी।

सरकारी धन खर्च होने के बावजूद जनता को सुविधा न मिलने का यह मामला स्वच्छ भारत मिशन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। ग्रामीण अब जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई और पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seven − 3 =