गभिरन/(जौनपुर)आपको बता दें कि मामला
थाना सराय ख्वाजा के बरईपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद अपनी पत्नी उषा को लेकर दिधखोरा गाँव में तिलक समारोह में सम्मिलित होकर बाइक हीरो होंडा पैशन प्रो (यूपी 62 बी एच8739 ) से वापस लौट रहे थे कि जैसे ही गभिरन नौली मार्ग पर नदौली गेट के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहें अनियंत्रित ट्रक्टर की चपेट में आ गयें मौके पर ही राजेंद्र की मौत हो गई lपुलिस लाश और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर खुटहन थाना ले गई, लेकिन मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया , परिवार वाले किसी बड़े अधिकारी के आने का इंतजार कर रहे थे परिवार वाले पुलिस के बात को मानने को तैयार नहीं थे उसके बाद पुलिस के समझाने पर बात को मान गए
जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी हैl
पत्रकार विजय कुमार की रिपोर्ट
In