सफाई कर्मी ना आने की वजह से एक आम व्यक्ति अपने घर के सामने नाली करता हुआ सांफ

0
0

खुटहन / जौनपुर

जौनपुर जिला के खुटहन थाना क्षेत्र के गांव ग्राम भागलपुर में सफाई कर्मी ना आने की वजह से एक आम व्यक्ति अपने घर के सामने नाली साफ करता हुआ
हम आपको बताते चलें कि ग्राम भागलपुर में एक व्यक्ति अपने घर के सामने नाली साफ करते हुए मिला बातचीत करने पर पता चला है कि सफाई कर्मी व प्रधान जब से जीते हुए हैं भागलपुर के प्रधान तब से गांव में कभी भी नहीं आए ना सफाई कर्मी ही गांव में देखने के लिए मिलते हैं इसी वजह से नालिया जाम रहती हैं बातचीत करने पर पता चला है कि ग्राम भागलपुर के लोग अपने अपने घरों के सामने आए दिन नाली साफ करते हैं वा झाड़ू लगाते सफाई कर्मियों व प्रधान का इस पर कोई ध्यान नहीं देता  है इसलिए मजबूर होकर के हम लोग अपने अपने घरों के सामने नाली साफ करना पड़ता है ताकि गंदगी ना रहे ।

सरकार इन सफाई कर्मियों को सैलरी समय पर तो देती हैं पर सफाई पर कोई ध्यान नही देती।

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In