आजमगढ़/आगामी त्यौहार दीवाली के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अभियान चलाकर मुबारकपुर क्षेत्र की दुकानों से रिफाइन सोया तेल एवं चाय की पत्ती के कुल 03 तीन नमूने लिया गया। जिसके नमूने जाॅच हेतु प्रयोगशाला में भेजा गया है, जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के प्राविधानों के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान मुबारकपुर में जुल्फीकार की दुकान से रिफाइन सोया तेल गुणवत्ता परक न पाये जाने पर 150 लीटर जिसकी कीमत 17000 रू0 है, को सीज किया गया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।
In
