नौगढ़ तहसील क्षेत्र के राजदरी जलप्रभात पर सीओ श्रुति गुप्ता का फरमान, बहते पानी में नहाने पर लगी है रोक

0
0

चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में  पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर  सीओ नक्सल श्रुति गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों ने शनिवार को  राजदरी , जलप्रभात के बीच जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाते हुएं सघन कांबिंग किया। सीओ ने जहां टुरिस्ट लोगों को कुंड में नहाने से रोकने को कहा वही  गांव के लोगों को कॉविड वैक्सीन लगाने का भी अनुरोध किया।

सीओ, थाना प्रभारी नौगढ़ के साथ पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य के अंदर  जंगलों का कोना-कोना छान मारा, जवानों ने अड़ारो, गुफाओं , प्राकृतिक जल स्त्रोतों के अंदर छापेमारी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया।

सीओ श्रुति गुप्ता ने थाना प्रभारी नौगढ़ तथा चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा को निर्देश दिया कि जलप्रभात पर घूमने आए टूरिस्ट लोगों को रपटे और छलके पर स्नान करने से रोका जाए। किसी भी सूरत में टुरिस्ट लोगों कुंड व बहते हुए पानी में स्नान ना करें। रोकथाम से होने वाली घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

कांबिंग में थाना प्रभारी नौगढ़ राजकुमार यादव , चौकी इंचार्ज चंद्र प्रभा रामनयन सिंह के अलावा ,अमदाहां चौकी इंचार्ज राधा कृष्ण यादव व पुलिस और पीएसी के जवान उपस्थित रहे।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In