नौगढ़ तहसील क्षेत्र के राजदारी पर मरने वालों का सिलसिला जारी जिलाधिकारी संजीव सिंह के आदेशों का हो रहा है उल्लंघन जिलाधिकारी के निर्देश को ना मानने से राज दरी में मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी

0
0

चंदौली जनपद के नौगढ तहसील क्षेत्र से है जहां राजदरी देवदरी जल प्रभात पर पानी में डूबने से हर साल कुछ न कुछ टूरिस्ट लोगों की मौत हो जाने की खबर आती है।
फिर भी वनविभाग व पुलिस विभाग सुरक्षाकर्मियों को सुविधा उपलब्ध रख पाने से नजरअंदाज करते नजर आता है।
जबकि टूरिस्ट लोगों से लाखों रूपये हर वर्ष कर की वसूली की जाती है। पर भी
राजदरी देवदरी जल प्रभात का दीदार करने के लिए आने वाले पर्यटक नेटवर्क की सुविधा विहीन होने से अपनो के संपर्क से दूर हो जाते हैं जिससे असुविधाजनक स्थिति में भी शिकायत दर्ज करा पाना मुश्किल सा हो जाता है।
जिस प्रकार से धुआंधार टैक्स की वसूली टूरिस्ट लोगों से की जाती है उसके आपेक्ष सुविधा दे होना निश्चित है।
सिर्फ टूरिस्ट लोगों की जेब ढीली करने का वनविभाग ताना बाना बुनकर जगह जगह बोर्ड लगा दिया है।
मेन गेट पर काफी धन की कर वसूली व जल प्रभात परिसर में बने कैंटीन से सामान काफी ऊंचे दर पर खरीदने के साथ ही टूरिस्ट लोग अपने वाहन को निजी देख रेख मे रखना चाहे तो भी वाहन स्टैण्ड संचालकों की गुंडई से उसे क्रोप भाजन का शिकार होकर के धन की अदायगी करना पड़ जाता है।
विगत दिनों जिलाधिकारी संजीव सिंह ने औचक निरीक्षण कर जल प्रभात पर आने जाने के लिए टूरिस्ट लोगों से लिए जाने वाले टैक्स मे वनविभाग की ब्यापक चोरी को पकड़ कर पारदर्शिता लाने के लिए कुछ नियमों को पारित करने का सख्त निर्देश दिया था।जिस पर भी बनविभाग बे असर है।वनविभाग व पुलिस विभाग अपने कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति सचेत रहा होता तो
रविवार और मंगलवार को हुयी दो युवकों की मौत की घटना घटित नहीं हो पाती।
जिलाधिकारी संजीव सिंह का सख्त निर्देश है कि जल प्रभात पर आने जाने वाले लोगों के वाहन व जेब की तलाशी गेट पर ही लिया जाए जिसमें शराब बीयर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई किया जाए जोकि यह आदेश मात्र 2 या 3 दिनों तक चला काश चंद्रप्रभा जल प्रभात पर वन विभाग व पुलिस विभाग की निगरानी ड्यूटी होती तो जा बेटा के नीचे नहाने के लिए लोग नहीं जाते जिससे लोगों की मौत की घटना नहीं घटती।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट

In