चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के नौगढ थाना के मझगाई गांव के समीप ओवरलोड डी सी यम से धक्का लग जाने के कारण शुक्रवार को बाईक सवार सूरज पुत्र नंदू कोल निवासी ग्राम बसौलीं घायल हो गया।
जिसे राहगीरों की मदद से पुलिस व इमरजेंसी 108 नंबर की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार कर चिकित्सकों ने हालत में सुधार देख घर भेज दिया।
इस बारे में बताया जाता है कि सूरज अपने रिश्तेदार को सोनभद्र मे स्थित रिस्तेदारी मे बाईक से जा रहा था रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही डी सी यम वाहन से धक्का लग जाने से घायल हो गया।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट
In
