मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय रंगोली,चित्रकला, निबंध तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

0
0

कौशाम्बी :-29.अक्टूबर को मिशन शक्ति अभियान 2020 के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय रंगोली,चित्रकला, निबंध तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ब्लाक के नोडल अधिकारियों की देखरेख में नोडल विद्यालय जैसे कड़ा-श्री मान सिंह इंटर कालेज अलीपुर जीता,सिराथू-एस0ए0वी0 इंटर कालेज सैनी, मंझनपुर-श्री दुर्गा देवी इंटर कालेज ओसा सरसंवा-श्रीदिलीप सिंह इंटर कालेज बाकर गंज गोराजू, कौशांबी-कौशाम्बी इंटर कालेज कौशांबी,नेवादा-सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज सराय अकिल,चायल-श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज चायल,मूरतगंज-माहेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज आलमचंद आदि 08 विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में समस्त ब्लाकों में लगभग 652 विद्यार्थियों ने भाग लिया ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को दिनांक 04.नवम्बर को तहसील स्तरीय नोडल विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा। इस आशय की जानकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिया और कहा कि ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 की सभी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए विद्यालयों में सेनेटाइजेशन कराने के बाद ही प्रतियोगिता संपन्न करायी गयी।

रिपोर्ट। मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी 9005473451

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें