मिशन शक्ति के तहत सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

0
0

पीडीडीयू नगर/ मुगलसराय(चंदौली): मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा शुरू किए गए मिशन शक्ति के तहत ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली जनपद के सभी विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा क विशेष प्रशिक्षण दे रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल चंदासी में सात दिवसीय निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोतवाल मुगलसराय एनएन सिंह के प्रतिनिधि चंदासी चौकी प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह व ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर सतेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया है। इसीलिए सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। महिलाओं को विषम परिस्थिति में महिला हेल्पलाइन 1090 के बारे में भी बताया जा रहा है । साथ ही महिलाएं कभी भी 112 नंबर पर फोन करके सहयोग ले सकती हैं। अध्यक्षता करते हुए स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य लड़कियों का आत्मबल बढ़ाना है। थोड़ी तकनीक से साथ ही उन्हें विषम परिस्थिति से निपटने का हौसला आ जाएगा।
कहा कि बेटियों को खुद अपनी ताकत बनना होगा । डिफेंसिव की जगह ऑफेंसिव होना होगा। अगर कोई लड़का छेड़छाड़ करें या फब्तियां कसे तो वहीं रुक कर अपना आक्रामक रूप दिखाना होगा। ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के उपाध्यक्ष साजू थामस ने कहा कि माननीय जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय व जिला क्रीड़ा अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद के सभी विद्यालयों में बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष आजाद हुसैन, सीनियर कोच हेमंत कुमार स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंदौली के सचिन कुमार नंदजी, चेतना मंच परिवार के महामंत्री आशाराम यादव, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश तिवारी, सुनील यादव ने भी विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर ताइक्वांडो की प्रशिक्षण देने वाली छात्राओं ने आत्मरक्षा के कुछ प्रदर्शन भी किए।
अतिथियों का स्वागत सीपीएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनय कुमार वर्मा ने संचालन प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्य विधु श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में विभा सिंह, सपना पांडे, मुकेश विश्वकर्मा, उषा सिंह, अजय वर्मा ,धनंजय सिंह, इलियास अहमद, पीपी सर ,अर्जुन पांडे, प्रीति गुप्ता, श्वेता कुमारी, निशा वर्मा, आकांक्षा श्रीवास्तव, शाहिदा खातून सहित भारी संख्या में छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें