विद्यालय प्रबंधक संघ और जिला ताईक्वांडो एसोसिएशन चन्दौली के सयुंक्त तत्वावधान से जिले के समस्त विद्यालय में महिलाओं व बालिकाओ को एक सप्ताह का मार्शल आर्ट और आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण कैम्प का उद्घाटन

0
0

चन्दौली :-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण प्रोग्राम में विद्यालय प्रबंधक संघ और जिला ताईक्वांडो एसोसिएशन चन्दौली के सयुंक्त तत्वावधान से जिले के समस्त विद्यालय में महिलाओं व बालिकाओ को एक सप्ताह का मार्शल आर्ट और आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण कैम्प का उद्घाटन धानापुर में स्थित स्कालर्स पब्लिक स्कूल धानापुर में किया गया । जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सकलडीहा भुवनेश चिकारा व उपखेल अधिकारी चंदन सिंह व विद्यालय के प्राचार्या शाहीना खानम द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करके व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस दौरान श्री भवनेश चिकारा ने कहा कि ताइक्वांडो एसोसिएशन चन्दौली द्वारा जिले में बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है ! मार्शल आर्ट्स से हमारा शरीर ही नहीं, हमारा स्वास्थ भी फीट रहता है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मार्शल आर्ट बहुत हदतक फायदे मंद है उन्होंने लड़कियों को आत्मनिर्भर और आत्मसुरक्षा के लिए क्या अवश्य है इसके बारे मे समझाया और उन्होने बताया कि लड़कियों और महिलाओं को अगर किसी भी तरह का शोषण किया जाता है तो हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें, आप के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव तैयार है। उपखेल अधिकारी श्री चन्दन सिंह ने कहा की ताइक्वांडो एसोसिएशन चन्दौली द्वारा बालिकाओं को मार्शल आर्ट्स सीखने का कार्य है उस में हम पूर्णरूप से सहयोग करेंगे और जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर आत्मरक्षा मार्शल आर्ट्स कार्य को जिले के समस्त विद्यालय में अनिवार्य करने का प्रयास करेंगे तथा हमारी आवश्यता होगी जहाँ होगी उस में सहयोग प्रदान करेंगे । विद्यालय की प्रिन्सिपल श्रीमती शाहिना खानम ने बताया कि समाज में स्त्रियों को बहुत ही शोषण व उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है जो कि वो चुपचाप सहती है इसके पीछे इनकी सोच होती है कि लोग क्या कहेंगे? इनको संकोच की प्रवृत्ति से बाहर आना होगा ! मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण से उनके अंदर आत्मबल का विकास होगा,और फिर इन सब से निर्भय होकर सामना कर सकती हैं !
इस अवसर पर स्कालर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक निदेशक खान मोहम्मद अनीस, आशीष विद्यार्थी(उपाध्यक्ष विद्यालय प्रबंधक संघ) मृत्युंजय सिंह, ताईक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मिस्टर साजू थॉमस,कृष्णदेव,आजाद हुसैन, कोआर्डिनेटर रिजवाना बेगम,सुषमा सिंह, पूनम गुप्ता, आकृति मौर्य,अंजली, प्रियंका कुमारी सहित श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती रेखा मिश्रा, श्रीमती शाहीन, श्रीमती बन्दना दुबे सहित विद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित थे!

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें