शहर से आ रहे प्रवासी यात्रियों के लिए समिति ने किये भोजन व पानी की ब्यवस्था.

0
0

केमास न्यूज़ :चंदवक, क्षेत्र के मनियारेपुर गांव के पास आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग से पैदल, व साधन द्वारा गुजरने वाले प्रवासी यात्रियों के लिए “भगवती मानव कल्याण संगठन” जौनपुर की शाखा के नेतृत्व में पिछले एक सप्ताह से भोजन व पानी के पैकेट की समुचित वितरण ब्यवस्था की गई है। आने वाले यात्रियों को पहले सेनेटाईज् , डिस्टेनसिंग के अंतर्गत पैकेट वितरण किया जा रहा है। ब्यावस्थापक् शशिकांत मिश्रा ने बताया की प्रतिदिन चार से पांच सौ पैकेट वितरित हो जा रहा है और आगे पंद्रह दिनों तक यह सेवा चलती रहेगी। इस अवसर पर सीताराम निषाद, दिलीप विश्वकर्मा, संजय मधुकर, राकेश सेठ उमेश सेठ, राजेंद्र यादव, सहित अन्य लोग रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें