चंदौली :- जिले में हाथरस जिले की रेप पीड़ित महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए चंदौली सपा महिला जिलाध्यक्षा गार्गी सिंह पटेल के नेतृत्व में मंगलवार की देर शाम मढिया गांव से एक कैंडल मार्च निकाला गया।
यह कैंडल मार्च पूरे गांव में घुमाया गया और एक स्थान पर सभी कैंडल को रखकर एक शोक सभा की आयोजित की गयी और अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने कहा कि यह घटना कानून व्यवस्था पर काला धब्बा है। भाजपा सरकार के शासन में किस बहन बेटियों के साथ घटना घटना यह आम बात हो गई है। मृतका के साथ इंसाफ हो दोषियों को कठोर सजा दी जाए।
इस मौके पर सुनीता जायसवाल, शशि, संगीता, ममता, लक्ष्मी, गीता जायसवाल, बेबी सेठ, उर्मिला, लक्ष्मी,रिया, आयशा चौहान आदि रही।
साजु थॉमस,
के मास न्यूज़ चन्दौली
In
