सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के हर एक कर्मचारी काली पट्टी हाथ में बांधकर सरकार के कानून का कर रहे है विरोध

0
0

चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील के सामुदायिक अस्पताल के ड्राइवर से लेकर चपरासी तक व डॉक्टर से लेकर नर्स तक और 108 की एंबुलेंस व 102 की एंबुलेंस ए ड्राइवर और डॉक्टर भी कालि पट्टी हाथ में बांध कर सरकार के नियमों कानून का कर रहे हैं विरोध डॉक्टर ने अपनी मांग को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी जी तक पहुंचाने के लिए के मांस न्युज के जरिए आपने मांग को प्रकट किए (1) समस्त NHM संविदा आयुष चिकित्सकों को दोबारा दिए जाने वाला 25% राशि का लाभ मिले।
(2) 50 लाख का कोविड-19 का बीमा राशि समय से मिले।
(3) संविदा आयुष चिकित्सकों उनके परिवार को निशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा।
(4) वेतन विसंगति अति शीघ्र दूर किया जाए।
(5) सेवानिवृत्ति की पुरानी 70 वर्ष आयु सीमा बहाल किया जॉब।
(6) ट्रांसफर नीति पुनः शुरू हो।
(7) कोविड-19 में शहीद मृतकों के आश्रित को नौकरी मिले।
इस सात मांग को लेकर डॉक्टरों द्वारा काली पट्टी हाथ में बाध कर सरकार का विरोध कर रहे हैं डॉक्टरों का कहना है कि अभी तो हम लोग काली पट्टी हाथ में बांधकर काम करते हुए विरोध दर्ज कराया है अगर उपयुक्त मांगों पर अति शीघ्र सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए पूरा नहीं किया गया तो अगले चरण में हम सब होआइसोलेशन में चले जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी अब देखना है कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी क्या करते हैं।

के मास न्यूज़ नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल

In