हाइवे के किनारे चल रहा सेक्स रैकेट का पर्दाफ़ास, 4 युवतियों समेत 7 अरेस्‍ट

0
0

केमास न्यूज़ :यूपी के मथुरा में हाईवे प्लाजा शॉपिंग सेंटर के पास चल रहे एक सेक्‍स रैकेट को पकड़ा गया है. उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने हाईवे प्लाजा शॉपिंग सेंटर के पास एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है. इस मामले में तीन युवक और चार युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी सिटी उदयराज सिंह ने बताया, ”इस सेक्स रैकेट को पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस ने एक पखवाड़े से भी अधिक लंबे समय तक रेकी की और सोमवार को सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की.” एसपी सिटी ने बताया कि सेंटर के संचालक आशु, महावन निवासी युवक भरत सिंह और कोसीकलां निवासी ओमप्रकाश तथा चार युवतियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एसपी सिटी ने बताया कि स्पा संचालक ने अलग-अलग केबिन बना रखे थे, जिनमें युवतियां वहां आने वाले अपने ग्राहकों से मिलती थीं.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें