थाना दिवस पर पड़े 23 प्रार्थना पत्र,3 प्रार्थना पत्र का हुआ निस्तारण

0
204

जौनपुर/केराकत कोतवाली परिसर में शनिवार को उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया के अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित किया गया। जिसमे थाना दिवस के दौरान 23 फरियादियो ने पहुंच प्रार्थना पत्र दिए और मौके पर 3 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया l जिसमे ज्यादातर मामले राजस्व विभाग से जुड़े हुए थे।शेष बचे हुए प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को निर्देशित कर जल्द ही शिकायत पत्रों का निस्तारण करने की बात को कही।इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह समेत राजस्व की टीम मौजूद रही।

पत्रकार राजेश कुमार गुप्ता

In